सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ठंड का मौसम आ गया है इससे चिकन और अंडे के दाम बढ़ने लगे हैं। दोनों के ही दामों में खासी बढ़ोतरी हुई है अभी और बढ़ने के आसार हैं। जाड़े में चिकन व अंडे की खपत बढ़ने से दामों में इजाफा होता है। जिले में एक हफ्ते पहले तक जो अंडा 180 रुपये ट्रे (एक ट्रे में 30 अंडे होते हैं) का दाम मौजूद वक्त में 210 रुपये तक पहुंच गया है। लगातार दाम बढ़ता ही जा रहा है। इस प्रकार चिकन जिसका दाम एक सप्ताह पहले 180 रुपये प्रति किलो था वह अब 220 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है। चिकन और अंडों के दाम बढ़ने के पीछे का कारण दुकानदार ठंड का बढ़ना बता रहे हैं। अंडा विक्रेता अशफाक अहमद का कहना है कि पिछले साल पूरे नवंबर दो सौ ट्रे बिका था लेकिन अभी से ही दो सौ के पार हो चुका है। मांग बढ़ने से आमद कम हो रही है इससे दाम ...