वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट ले ली। कुछ दिनों बाद फिर सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग ने सोमवार को गरजचमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसर हैं। शुक्रवार को सुबह आसमान में बादलों का डेरा रहा। सर्द हवा ने लोगों को असहज किया। दिन एक बजे के बाद हल्की धूप निकली। हालांकि बादलों की लुकाछिपी और ठंडी हवा की वजह से ज्यादा सुकून देनेवाली साबित नहीं हुई। शाम होते ही गलन का प्रभाव बढ़ गया। ग्रामीण इलाकों और शहर के कुछ जगहों पर फिर लोगों को अलाव जलाकर तापते देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से आधा डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 1.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज (11.5) किया गया। शनिवार से एक सप्ताह...