बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- बढ़ी कनकनी तो ठिठुरने रहे लोग, अधिकारी लापरवाह अबतक चेवाड़ा शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव का इंतजाम नहीं फोटो चेवाड़ा01- घने कोहरे के बीच मंगलवार की अहले सुबह सिकंदरा मार्ग से गुजरता ट्रक। चेवाड़ा, निज संवाददाता। मौसम का मिजाज बदल गया है। ठिठुरन बढ़ गयी है। लेकिन, अधिकारीयों के मिजाज नहीं बदल पाया है। यही कारण है कि कनकनी भरी ठंड के बावजूद अबतक शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। पिछले कई दिनों से मौसम में आयी नरमी के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है। पछुआ हवा के कारण कनकनी काफी बढ़ गयी है। मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी। नौबत ऐसी कि घने कोहरे के बीच चालाकों सुबह में लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। गरीबों पर ठंड का अधिक प्रभाव: पड़ रही ठंड से गर...