फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बढ़े हाउस और वाटर टैक्स के साथ पालिका कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोला। सभासद एकजुट होकर पालिका कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की। जीआई सर्वे के बाद शहर के भवन मालिकों को मिल रहे बढ़े टैक्स की शिकायत लोग सभासदों से करते आ रहे है। इसके अलावा भवन किसी का और टैक्स किसी और के नाम पर आने के साथ अन्य कमियां भी हुई है। इसको लेकर सभासद लगातार शिकायत कर रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर आखिरकार सभासदों का सब्र जवाब दे गया और सभासद पालिका कार्यालय एकजुट होकर पहुंच गए। पालिका सभागार में ईओ ने सभासदों के साथ वार्ता की। सभासदों ने कहा कि जब से जीआई सर्वे हुआ इसके बाद जो टैक्स के बिल आ रहे है वह बहुत अधिक बढ़कर आ रहे है। सभासद असलम अंसारी ने कहा कि एक भवन में कई हिस...