मुरादाबाद, जून 8 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव बढ़ापुर में तेंदुए ने शनिवार की देर रात किसान के घर पर धावा बोलकर बछड़े को निवाला बना लिया। कोतवाली और ब्लॉक क्षेत्र के गांव बढ़ापुर में किसान बलबीर सिंह का मकान आबादी से बाहर की ओर स्थित है। शनिवार की देर रात जब बलवीर सिंह का परिवार घर के बरामदे में सोया हुआ था तो तेंदुआ छलांग मारकर घर के भीतर घुस आया और बछड़े को जबड़े में दबाकर जंगल की और ले गया। जंगल में ले जाकर बछड़े को निवाला बना लिया। वन दरोगा केपी सिंह ने मौके का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों को चौपाल में एकत्र कर जागरूक किया कि जंगल में अकेले ना जाए समूह में ही जाए। शाम के बाद घरों से बाहर न निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...