बदायूं, मार्च 6 -- बदायूं। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। जिससे ओवरलोडिंग के साथ फॉल्ट भी बढ़े हैं। फॉल्ट ठीक करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट रहें हैं। ओवरलोडिंग व फॉल्ट के चलते बार-बार शटडाउन लेना पड़ता है। जिससे जमकर बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के चलते बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर से लेकर देहात तक इन दिनों बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। ओवरलोड होते ही आए दिन फाल्ट हो रहे है। जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारियों को बार-बार शटडाउन लेना पड़ रहा है। जिसके कारण दिनरात बार-बार बिजली की कटौती की जा रही है। मंगलवार को शहर में कई जगहों पर फॉल्ट हुए। जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली कटौती की गई। फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल...