सिद्धार्थ, मई 19 -- बढ़नी। बढ़नी कस्बे एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिना मान्यता के स्कूल खुलेआम चल रहे हैं। कस्बे में भी कई स्कूल मानक के विपरीत चलाए जा रहे हैं। यहां न तो मानक अनुरूप योग्य शिक्षक है और न स्कूल चलाने के लिए मानक अनुरूप भवन। इन स्कूलों में बिना किसी अनुभव एवं मानक के शिक्षक रखकर विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं अभिभावकों से ट्यूशन फीस, शिक्षा फीस, बिल्डिंग फीस, एडमिशन फीस वसूल करके शोषण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कापी किताबों सहित ड्रेस आदि के नाम पर भी धनादोहन किया जा रहा है। कस्बे के उमाशंकर गौंड़,राकेश उपाध्याय, नीरज, अभिषेक आदि ने ऐसे स्कूलों कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ रामू प्रसाद का कहना है कि बिना मान्यता के स्कूलों को नोटिस दिया गया है। ऐसे स्कूल अगर चलते मिले तो उनके खिलाफ ...