देवरिया, जनवरी 31 -- देवरिया/सुरौली, हिन्दुस्तान टीम। लगातार बढ़ रहे सोना व चांदी के भाव ने सर्राफा व्यवसाय को असहज स्थिति में डाल दिया है। बेचे गए जेवरों को पुनः उसी रेट में खरीद कर स्टॉक मेंटेन रखना व्यापारियों के लिए एक चुनौती बन गई है। बेचे गए सामान को व्यापारी उसी रेट पर नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यापारी माल बेचने से कतरा रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि जेवरों को बिना बेचे ही उसका रेट बढ़ जा रहा है। व्यापारी आगे अभी और भाव बढ़ने की संभावना में कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। भाव बढ़ने पर अधिक पूंजी लग रहा है जिससे छोटे दुकानदारों को बहुत नुकसान हो रहा है। छोटे दुकानदार दुकानदार प्रतिदिन एक दो सामान बेच रहे हैं और सप्ताह दस दिन में खरीदारी करते समय भाव में काफी तेजी बन जा रही है। ऐसी स्थिति में उसके स्टॉक में कमी आ रही ...