बगहा, जून 13 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। बढ़ते तापमान व चिलचिलाती धूप में घर से निकलना दुभर हो गया है। हर रोज सैकड़ों यात्रियों से भरा रहने वाला न्यू बस स्टैंड गुरुवार की दोपहर में सुनसान दिख रहा था। हालांकि अतिआवश्यक कार्य से कुछ यात्री बस अथवा ऑटो से यात्रा करते दिखे। बस स्टैंड में पेयजल के अभाव के कारण यात्री परेशान दिखे। चूंकि बस स्टैंड परिसर में लगे सारा चापाकल खराब पड़े है। वही नगर निगम से जगह-जगह लगे प्याऊ पर पानी की व्यवस्था नग्नय है। पेयजल के नाम नगर निगम द्वारा केवल खानापूर्ति की गयी है। बस स्टैंड परिसर में बने यात्री सेड भी अतिक्रमणकारियों के कब्जा में है। जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप में कोई छाता लेकर अपने अपने बस का इंतजार कर रहा है । तों कोई खडे होने के लिए इधर उधर छाया के तलाश कर रहा है। लौरिया से आय...