प्रयागराज, अप्रैल 17 -- जनपद में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस आयुक्त के तेवर सख्त हुए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में बुधवार की रात समीक्षा बैठक के दौरान सीपी तरुण गाबा ने अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सभी एसीपी व थाना प्रभारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार करने की हिदायत दी। साथ ही अपराधियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई कर जेल भेजने का आदेश दिया। सीपी तरुण गाबा ने त्रिवेणी सभागार में कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी के साथ कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, गैंगस्टर एक्ट के लंबित मामले व विवेचनाओं, डायल 112 और यातायात प्रबंधन आदि की समीक्षा की। उन्होंने महिला संबंधी अपराध, लूट, हत्या व अन्य जघन्य अपराधों पर थाना प्रभारियों को प्रभारी कार्रवाई का निर्देश दिया। आईजीआरएस पोर्टल व जनसुनवाई से ...