बेगुसराय, जुलाई 8 -- गढ़पुरा। प्रखंड के मणिकपुर गांव में मुंशी गोप चौक से अंदर गांव जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से कार्य शुरू होना है लेकिन गांव के दबंग लोगों के द्वारा अतिक्रमण की वजह से समस्याएं उत्पन हो रही हैं। कहीं पक्का मकान, कहीं पर कच्चा मकान तो कहीं जानवर बांध कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कई बार सीओ से शिकायत की गई। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण अनमोल कुमार, राकेश कुमार, सर्वेश कुमार, दलवीर कुमार, शिव कुमार, गोपाल कुमार, सुधीर कुमार आदि ने बताया उनके गांव में अतिक्रमणकारियों को न समाज का डर है और न ही शासन का। इसके चलते उनलोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...