आगरा, मई 12 -- मई माह के दूसरे सप्ताह में ही सूरज के तेवर तल्ख हो गए हैं। सोमवार की दोपहर बाद तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही सन्नाटा पसरना शुरू हो गया। भीषण गर्मी व हीटवेव से बचने के लिए लोग घरों के अंदर ही रहे। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना जताई है। सोमवार की सुबह से ही लोगों को सूरज के तल्ख तेवरों का एहसास होना शुरू हो गया। दोपहर बाद तापमान बढ़कर जैसे ही 42 डिग्री पहुंचा तो लोग भीषण गर्मी से बेचन हो उठे। शहर व कस्बों के बाजारों में भी हीटवेव का असर साफ दिखाई दिया। घरों में लगे पंखे भी दोपहर व शाम के समय गर्म हवा फेंक रहे हैं। दिन व शाम के समय बिजली की ट्रपिंग की समस्या बढ़ गई है। जिले में न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे शाम के समय भी लोगों को गर्मी स...