रुडकी, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र में सर्दी बढ़ने के साथ इसका असर मवेशियों पर भी दिखने लगा है। अधिक ठंड के कारण दुधारु पशुओं के दुग्ध उत्पादन में कमी आने की आशंका रहती है और बीमार होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को पहले से सावधानी बरतने की सलाह दी है। पशुपालक धर्म सिंह और राजेंद्र कुमार का कहना है कि ठंड बढ़ने पर मवेशियों की सेहत प्रभावित होती है, जिससे दूध उत्पादन पर भी असर पड़ता है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य विकास ने बताया कि सर्दी के मौसम में मवेशियों को ठंडी हवा से बचाना जरूरी है। इसके लिए पशुशालाओं में परदे लगाने, फर्श पर पुराल आदि का बिछावन करने और उनके खान-पान का खास ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि उनके शरीर में पर्याप्त गर्माहट बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...