बोकारो, जुलाई 12 -- बेरमो, हिटी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या वृद्धि विषय पर जागरूकता कार्यशाला केबी कॉलेज बेरमो में किया गया। एनएसएसआई व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश की उन्नति में बाधा है। प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास एवं सदन राम ने भी संबोधित किया। इधर, नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामू पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय मांझी टोला के परिसर में पंसस पार्वती देवी की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस एफपीएआई गोमिया शाखा द्वारा आयोजित किया गया। समाजसेवी गोविंद किस्कू, सेविका सुनीता देवी व सहिया सुरजी देवी ने अध...