सहारनपुर, सितम्बर 22 -- लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र वासी दहशत में है। शुक्रवार को पनियाली कासिमपुर में तीन घरों में लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी तथा भरतपुर व सरसीना में तीन किसानों के नलकूपों से चोरी की घटना के बाद चोरों ने बीती रात रेलवे रोड पर एक फाइनेंस कंपनी कार्यालय सहित एक मकान खंगाल लिया। जाग होने पर चोर एक मोबाइल लेकर भाग गए। रेलवे रोड पर परमिल चौधरी के आवास में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालय है। फाइनेंस कर्मी करीब 4 व्यक्ति रात में कार्यालय में ही एक कमरे में सोते हैं। रविवार की छुट्टी के कारण सभी शनिवार शाम घर चले गए थे। फाइनेंस कर्मियों की गैर मौजूदगी में चोर पीछे के रास्ते मकान में घुसे तथा कार्यालय में रखी सभी अलमारियां खंगाल ली। तभी रसोई में बैठे एक कुत्ते की गुर्राहट से चोर घबरा गए तथा बिना कुछ समेटे ...