नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान और इजरायल के बीच सोमवार को फिर हुई घातक बमबारी से आशंका यही है कि यह संघर्ष लंबा खिंचने वाला है। जैसे-जैसे दोनों देशों को नुकसान होता जाएगा, वैसे-वैसे उनके बीच शत्रुता भी बढ़ती जाएगी। उनके हमले भी समय के साथ घातक से और घातक होते चले जाएंगे। सोमवार के हमलों में सबसे खास बात यह है कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने फोर्डो पर भी हमला किया है। फोर्डो पर अमेरिका ने भी हमला किया था। सोमवार को फोर्डो के अलावा करीब छह सैन्य ठिकानों या एयरपोर्ट पर इजरायल ने हमला बोला है, जिनसे ईरान को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। वैसे, अगर ईरान में सोमवार सुबह युद्ध के सायरन बजते रहे, तो इजरायल के शहरों में भी खूब सायरन बजे। ईरान ने भी मिसाइलों से इजरायल पर खूब प्रहार किए हैं। जहां तक नुकसान का सवाल है, ईरान में अभी तक 400 लोग मारे गए...