लखनऊ, नवम्बर 26 -- काकोरी,संवाददाता। काकोरी के कुशमौरा गांव में बुधवार सुबह कारपेंटर जितेंद्र रावत उर्फ बाबू (25) का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। जितेंद्र की मां ने गांव की एक ही एक महिला मित्र पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह रात में जितेंद्र से मिलने के लिए आई थी। दोनों में विवाद हुआ तो वह चली गई। इसके बाद सुबह हत्या करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुशमौरा निवासी रामप्यारी का आरोप है कि महिला ने बेटे की हत्या करा दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी जितेंद्र के परिवारीजनों ने कोई लिखित में तहरीर नहीं दी है। गांव में चर्चा है कि जितेंद्र से मिलने के लिए रात में महिला आई थी...