बागपत, नवम्बर 13 -- गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय में साइट बंद होने से बैनामे नहीं किए जा सके। जिसके चलते दिन भर कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही। कार्य नहीं होने से अन्य शहरों से पहुंचे लोग आज के आश्वासन पर वापस लौट गए। रजिस्ट्री कार्यालय में साइट नहीं चलने के कारण दिन क्रेता विक्रेताओं की भारी भीड़ लगी रही। कार्यालय परिसर से लेकर बाहर बरामदे में लोगों की भीड़ लगी रही। दिल्ली, शामली, गाजियाबाद व वह अन्य शहरों से पहुंचे लोगों ने बताया कि वह कल भी रजिस्ट्री कराने आए थे, और आज भी साइट नहीं चलने की बात की जा रही है। मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं धर्मवीर, अमर, जितेंद्र आदि ने बताया कि पिछले चार दिन पहले भी साइट पर कार्य करने के दौरान दो दिन तक कार्य बाधित रहा था। आज भी रजिस्ट्री का कार्य बाधित रहा है। दस्तावेज लेखकों ने बताया कि रोजाना 50 से अधिक...