बागपत, नवम्बर 14 -- शहर में पूर्वी यमुना नहर के छपरौली रोड पर संकरे व पुराने जर्जर हाल में नहर पुल पर प्रतिदिन लगने वाला जाम हर खास हो आम को परेशानी में डाल रहा है इस जाम में न केवल राहगीर बल्कि स्कूली बच्चे वह एंबुलेंस भी घंटों तक फंसे रहते है, लेकिन इसका समाधान शायद किसी के पास नहीं। बड़ौत-छपरौली मार्ग पर सिंचाई विभाग के यमुना पुल जो पूर्वी यमुना नहर पर बना हैं। वहीं कोताना रोड पर पुल निर्माणाधीन है। पुल की चौड़ाई इतनी ही हैं जितने में से एक वाहन एक बार में निकल सके। यदि सामने से दूसरा वाहन आ जाये तो दोनों वाहन ही फंसकर खड़े हो जाते हैं जिसका परिणाम होता है जाम और ऐसा यहां रोजाना होता हैं। घँटों-घँटों तक लम्बा जाम और जाम के झाम में हर खास-ओ-आम परेशान। बड़ौत-कोताना मार्ग पर बना अस्थाई पुल: इस मार्ग पर कोताना की तरफ चलते हैं तो थोड़ा आगे ही वि...