लखनऊ, फरवरी 5 -- एलएसजी कैंप का दूसरा दिन लखनऊ, संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने बुधवार को कैंप के दूसरे दिन भी जमकर पसीना बहाया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज आवेश खान व मोहसिन खान के अलावा युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी भी नजर आए। ये खिलाड़ी भी बुधवार को कैंप से जुड़े। अभ्यास के दौरान चीफ कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान ने खिलाड़ियों को शत प्रतिशत प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। दोनों ने खिलाड़ियों के एक्शन पर विशेष ध्यान दिया। दोनों ने खिलाड़ियों से बातचीत की। खिलाड़ियों ने नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का देर तक अभ्यास किया। आयुष बडोनी और आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। मोहसिन के अलावा शाहबाज अहमद ने देर...