साहिबगंज, नवम्बर 10 -- साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक दिवस को लेकर रविवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन शहर के बडा पंचगढ़ के ढाटा टोली में किया गया। कार्यक्रम में लोगों को नालसा व झालसा और डालसा पर जानकारी दी गई। इसकी ओर से लोगों का निशुल्क कानूनी सहायता आदि देने सहित अन्य कार्यो पर विस्तार से ग्रामीणों को बताया गया। बताया गया कि इसका लाभ कोई भी ग्रामीण ले सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक आवेदन देना होगा। अगर किसी को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसकी जानकारी भी प्राधिकार को देंगे । उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाया जायेगा। मौके पर पीएलवी रंजन कुमार सिंह, सोनू मुण्डा, शम्भू दास, आशिफ राजा, हरेन्द्र लाल आदि उपस्थित थे। फोटो: 109 , ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देते पीएलवी। जागरुकता शिविर...