बागपत, जुलाई 22 -- अब बडागांव पीएचसी पर भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे आसपास के गांवों की महिलाओं को नजदीक ही सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिलेगी। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने पीएचसी बडागांव में आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. ताहिर ने बताया कि रटौल के बाद अब बडागांव पीएचसी पर भी गर्भवती महिलाओं की जांच, वैक्सीनेशन, सुरक्षित प्रसव और शिशु के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है। इस निर्णय से बडागांव, सैदपुर, महरमपुर, खैला समेत अन्य आसपास के गांवों की महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ. माधुरी त्रिपाठी, नर्सिंग ऑफिसर आरिफा तबस्सुम, फार्मासिस्ट नरेंद्र त्यागी, प्रदीप कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...