बलिया, जनवरी 29 -- रसड़ा (बलिया) संवाद। बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा के लॉकर से सोमवार की रात संदिग्ध हाल में 21 लाख 57 हजार रुपये गायब हो गये। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। खबर मिलते ही डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) सुनील कुमार सिंह व एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध है। तहकीकात की जा रही है। इलाके के संवरा चट्टी पर रसड़ा-फेफना मुख्य मार्ग के किनारे एक मकान के प्रथम तल पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है। रोज की तरह सोमवार की देर शाम काम-काज निपटाने के बाद शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी घर चले गये। मंगलवार की सुबह बैंक के कैशियर स्वामीनाथ पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था, जबकि पश्चिम दिशा में रेलिंग पर लगा चैनल खुला हुआ था। उसमें लगा ताला भी गायब था। कैश...