जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्तों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए। शनिवार की शाम हुई घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। रविवार को दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान शुभम कुमार और शशांक की रूप में की गई है, जो अपने तीसरे दोस्त पार्थ कुमार के साथ नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। पार्थ को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था, लेकिन उसके दोनों दोस्त गहरे पानी में डूब गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...