देवघर, जून 4 -- मधुपुर। थाना क्षेत्र के पत्थरचपटी मोहल्ला निवासी मोहम्मद सफाउल अंसारी ने पत्थरचपटी कॉलेज के पीछे रहने वाले शिवम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत अन्य के विरुद्ध बड़ा व्यवसाय करने के नाम पर 20 लाख 50 हजार ठगी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। सफाउल ने कहा है कि शिवम मेरा मित्र है। एक बड़ा व्यवसाय करने के लिए 20 लाख 50 हजार रुपए का मांग किया, मेरे द्वारा मना करने पर वह अपनी पत्नी अंजु सिंह, भाई अनुज सिंह और बेटा अंकित सिंह के साथ मेरे पास आया और सबों ने मिलकर रुपए का मांग किया। मुझे विश्वास में लेकर गत 4 जनवरी 2025 को एक एकरारनामा कर तीन माह के लिए 20 लाख 50 हजार रुपए मुझसे लिया, लेकिन तीन माह बीतने के बाद नामजद लोग मिलना-जुलना और बात-चीत करना बंद कर दिए। शिवम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेक...