लखीमपुरखीरी, मई 14 -- गोला गोकर्णनाथ। ज्येष्ठ के प्रथम बड़े मंगलवार पर शहर में जगह-जगह भंडारे हुए और शरबत-प्याऊ लगाकर लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। शहर की लखीमपुर रोड मोहम्मदी रोड पर तमाम जगह शरबत प्याऊ लगाए गए थे। विधायक अमन गिरि ने लक्ष्मणजती मंदिर पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया। विधायक अमन गिरि ने लक्ष्मणजती स्थित मंदिर पर सुबह हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद भंडारे में काफी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व लाल्हापुर प्रधान जनार्दन गिरि, धर्मेंद्र गिरि (मोंटी), अजय गिरि, एसडीएम विनोद गुप्ता, कोतवाल चंद्रशेखर सिंह, अवधेश मिश्रा, आरएन गिरि, गोला देहात प्रधान राजेश गिरि, कृष्णमोहन मिश्रा, सभासद भोली गिरि, संदीप शुक्ल...