बदायूं, जून 4 -- बिल्सी। नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को भक्तों ने बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। भक्तों ने पूजा-अर्चना करने के बाद बाबा का भोग लगाया गया। कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरू किया गया। मनोज वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, राखी , कपिल, राजीव शर्मा, संजीव माहेश्वरी, गोरेलाल व्यास, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर आचार्य ललित शर्मा और भक्तों ने बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। तहसील रोड स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर पर श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों ने बड़े मंगलवार को हनुमान जी महाराज को गंगाजल से स्नान कराया। उसके बाद बाबा का चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद आरती कर प्रसाद वित...