नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अतींद्र कुमार शुक्ला,भूकंप विज्ञानी बुधवार की सुबह रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने उन तमाम देशों में खौफ पैदा कर दिया है, जहां अक्सर जलजले आते रहते हैं। तीव्रता के लिहाज से यह शीर्ष दस भूकंपों में एक था। इससे उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की तेज लहरें उठीं, जिनके कारण जापान, अलास्का, हवाई, न्यूजीलैंड तक को चेतावनी जारी करनी पड़ी और लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजना पड़ा। हालांकि 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा होने के कारण यह इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में एक है, पर 8.8 की तीव्रता ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। इसने 2004 की उस सुनामी की याद ताजा कर दी, जिसने 14 देशों में 2.27 लाख लोगों की जान ले ली थी। भारत में भी तब हजारों जिंदगियां हिंद महासागर की तेज लहरों में समा गई थीं। जिस तरह अभी प...