बस्ती, जून 15 -- छावनी, बस्ती। थानाक्षेत्र के केनौना चौकी अंतर्गत नाली के बगल जरकुश घास लगाने को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। घटना भगवानपुर गांव में शुक्रवार शाम की है। आरोप है कि बड़े भाई, भाभी ने लाठी डंडे से छोटे भाई का सिर फोड़ दिया। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। थानाक्षेत्र के भगवानपुर निवासी हनुमान प्रसाद पुत्र राम मिलन विश्वकर्मा का सिर फूट गया है। पत्नी उर्मिला ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर जेठ व जेठानी पर पति की लाठी डंडे से पिटाई के आरोप में शिकायती पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...