बदायूं, अप्रैल 22 -- उपकेंद्र कार्यशाला से पोषित मोहल्ला पटेल नगर,आदर्श नगर व डीएम रोड पर सोमवार को विद्युत निगम ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 19 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। विद्युत निगम की ओर से बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को शहर के मोहल्ला आदर्श नगर,पटेल नगर व डीएम रोड पर वसूली अभियान चलाया गया। टीम को देखकर बकाएदारों में हड़कंप मच गया। जेई सचिन कुमार ने बताया गया कि शासन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले 19 उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटे गए। बड़े बकाएदारों की केबल उतार ली गई। 10 हजार से ऊपर के बकाएदारों के कनेक्शन बॉक्स से काट दिए गए। अभियान के दौरान करीब 2.50 लाख रुपये की वसूली हुई। उन्होंने कहा कि उपभोक...