मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश के आदेश पर मंगलवार को तारसी क्षेत्र के 1 लाख 95 हजार 664 रुपये के बड़े बकायेदार प्रेमपाल के बैंक खाते को नगर निगम द्वारा अभिहरण कर लिया गया। उक्त व्यक्ति पर सम्पत्ति कर का बकाया था। कार्यवाही के समय औरंगाबाद जोन के कर अधीक्षक ब्रज कुमार, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...