बहराइच, मई 23 -- बहराइच,संवाददाता। बरसात से पहले इस बार छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका काफी गंभीर है। बड़े नालों की सफाई मशीनों के जरिए कराया जा रहा है। जबकि छोटे नाले की सफाई कर्मियों की टीम कर रही है। 27 मई तक सभी नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य नगर पालिका की ओर से निर्धारित किया गया है। चेयरमैन सुधा टेकड़ीवाल ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात को लेकर सभी कार्य समय से पहले पूरा कराने की कवायद चल रही है, ताकि बड़ी आबादी को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। शहर में जलभराव एक बड़ी चुनौती रही है। हर साल बारिश के दिनों में आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले जलभराव की भीषण समस्या से जूझते हैं। दो मोहल्लों की आधिकांश आबादी पलायन को मजबूर भी होती है। ऐसी स्थिति से निपटने को लेकर चेयरमैन की ओर से लगातार जल निकासी के प...