मैनपुरी, जुलाई 30 -- भारत स्काउट और गाइड संस्था मैनपुरी पर बुधवार को जिले के सभी यूनिट लीडर्स की एक दिवसीय कार्यालय आयोजित हुई। कार्यशाला का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एडीआईओएस रघुराज सिंह पाल ने भाग लिया। एडीआईओएस ने कहा कि प्रतिभागियों से कहा कि वह विद्यालय में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें, अपना कार्य अपने दल में बच्चों के साथ करें ताकि स्काउटिंग में गति प्रदान की जा सके। पूर्व मुख्य आयुक्त डा. एके सिंह राठौर ने कहा कि स्काउट गाइड एक सामाजिक संस्था है इसमें बड़े छोटे का भाव त्याग कर अपना कार्य करें। कार्यशाला की अध्यक्ष्ता कर रहे हरप्रसाद यादव ने कहा कि किसी काम की शुरुआत हमसे होती है, हम का मतलब स्वयं किसी काम को शुरू करोगे तभी काम आरंभ होगा। दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से कार्य प्रारंभ नहीं...