बस्ती, जून 6 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। माली टोला गांधीनगर निवासी विशाल कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दो जून को अपनी गाड़ी लेकर बड़ेवन पर गया था। तभी विपक्षी अपशब्द कहने लगे। मना करने पर मारपीट की। पास की दुकान पर मौजूद मेरे दो साथी थे। उनके पास दौड़ कर गया तो उन्हें भी मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने कांशीराम आवास निवासी रवि, रुस्तम, जनता होटल निवासी राहुल और जामडीह निवासी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...