औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। बड़ेम थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में संतन नगर के गुड्डू राम, खपिया के गोरख चौहान और महुआव के संतोष राजवंशी शामिल हैं। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि तीनों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी था और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...