वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में वसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष वसंत पंचमी पर 23 जनवरी को बाबा का तिलक पहली बार दशाश्वमेध स्थित सिद्धपीठ बड़ी शीतला माता मंदिर के महंत परिवार की ओर से चढ़ाया जाएगा। काशी में वसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं है, बल्कि यह बाबा विश्वनाथ के सगुन और मांगलिक अनुष्ठानों की शुरुआत का प्रतीक भी मानी जाती है। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाला यह तिलकोत्सव काशी की विशिष्ट परंपरा है। इसमें बाबा विश्वनाथ की पंचबदन चल प्रतिमा को विशेष रूप से सुसज्जित कर वैदिक विधान के साथ तिलक किया जाता है। यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक विरासत और लोकआस्था का जीवंत उदाहरण भी है। सिद्धपीठ बड़ी शीतला माता मंदिर के उपमहंत अवशेष पांडेय (क...