हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- बड़ी रामलीला में मंगलवार की रात मंच पर मेघनाद और कुंभकर्ण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। कलाकारों की दमदार प्रस्तुति देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे और देररात तक मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा। दर्शकों की भीड़ आधी रात तक डटी रही। रामलीला कमेटी के आमंत्रण पर इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विनीत जौली, तरुण नैय्यर, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, नगर निगम पार्षद हिमांशु गुप्ता, विवेक भूषण, पुनीत व ऋषभ वशिष्ठ सहित कई गणमान्य पहुंचे। कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील भसीन, मंत्री रविकांत व महाराज कृष्ण सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...