मथुरा, नवम्बर 16 -- लक्ष्मीनगर स्थित डेहरूआ रोड इलाका इन दिनों बदहाल सड़कों और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जगह-जगह बने गड्ढे, कीचड़ और पानी से लबालब सड़कें लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। यहां बिना बारिश के हालात इतने खराब हो जाते हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लक्ष्मीनगर स्थित डेहरूआ रोड को विकसित हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। नगर निगम के वार्ड न. 2 में शामिल होने के बाद भी कॉलोनी में कोई सुविधा नहीं है। कॉलोनी की सड़कों की बदहाली ने लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल कर दिया है। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके सामने मुख्य समस्या जर्ज...