कुशीनगर, अक्टूबर 2 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव अहिरौलीदान नदी के किनारे एक महिला का शव उतराता देख जिसकी सूचना किसी ने तरयासुजान पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पीएम हेतु भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। गांव अहिरौलीदान के टोला नुनियापट्टी निवासी हिसाबी लाल के घर के समीप गंडक नदी में एक महिला का शव उतरा रहा था जिसे देख किसी ने इसकी सूचना तरयासुजान पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामिणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल कब्जे में ले पीएम हेतु भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। शव काफी दिनों का लग रहा हैं जिससे दुर्गंध आ रहीं हैं। उपरोक्त के संबंध में तरयासुजान थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले पीएम हेतु भेज दी गई, शव 10-12 दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा...