मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। बड़ी कर्बला में रविवार को मोमिनीन-ए-मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में 'हुसैन डे' का आयोजन किया गया। इसमें सत्य, न्याय, मानवता और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की इमाम हुसैन के बलिदान से सीख लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिया और सुन्नी उलेमा व शायर शामिल हुए। मुख्य वक्ता मौलाना सैयद मोहम्मद काजिम शबीब ने कर्बला के इतिहास और इमाम हुसैन की शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 'हुसैनियत एक विचार है, जो हर दौर में इंसानियत को जुल्म के विरुद्ध खड़ा होने की ताकत देती है।' कार्यक्रम में विभिन्न प्रसिद्ध शायरों ने भी इमाम हुसैन की शहादत और कर्बला के संदेश पर आधारित अशआर पेश किए। इनमें प्रमुख रूप से रजी बिस्वानी, मुनव्वर जलालपुरी, अम्मार हल्लौरी, दानिश कलीम, जावेद हाशिम, कमर ...