नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद अब कीमतों में बारीकी से नजर रखी जा रही है। अब वित्त मंत्रालय को 30 सितंबर के बाद केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के विभिन्न जोन की तरफ से आने वाले रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर स्पष्ट होगा कि उत्पादों के दामों में कितनी कटौती की गई है। रिपोर्ट के आधार पर जीएसटी विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। वित्त मंत्रालय द्वारा 54 श्रेणी में आने वाले उत्पादों की कीमतों पर नजर रखी जा रही है। इन उत्पादों की 22 सितंबर से पहले और उसके बाद की एमआरपी को लेकर जीएसटी के विभिन्न जोन से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिस पर अब जीएसटी विभाग के अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। उधर, अभी तक की प्रारंभिक जानकारी के आधार पर सामने आया है कि बड़े क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ...