हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। शहर के ओकनी बड़ा शिव मंदिर में श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ की प्रथम वर्षगांठ को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर 16 और 17 जुलाई को विशेष धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला निर्धारित की गई है। 16 जुलाई को मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार और अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। अखंड कीर्तन में स्थानीय भजन मंडलियों सहित दूर-दराज से आए कीर्तन दल भी भाग लेंगे। 17 जुलाई को देव पूजन और भव्य भंडारा का आयोजन होगा। सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा का विशेष पूजन संपन्न होगा। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि यह आयोजन मंदिर की धार्मिक परंपराओं और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...