कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर। नगर निगम द्वारा बड़ा चौराहा से मेस्टन रोड होकर मूलगंज चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान 127 अस्थाई अतिक्रमण, 10 स्थाई अतिक्रमण ढहाए गए। प्रवर्तन दल द्वारा 49 हजार रुपये जुर्माना वसूल करते हुए दो काउंटर व एक बेंच जब्त की गई। अतिक्रमण कारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतवानी दी गई। इस दौरान जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव, कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक संजीव कश्यप, सुरेश कुमार समेत नगर निगम ईटीएफ फोर्स व पीएसी बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...