गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक से रविवार की देर शाम को एक बाइक की चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक व्यवसायी राजेश जालान की है। बाइक राजेश के ऑफिस के बाहर खड़ी थी। चोर ने बड़ी ही सावधानी और शातिराना अंदाज़ में इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधी बाइक को बिना स्टार्ट किए लुढ़काते हुए बड़ा चौक की ओर ले गए। बाइक चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा हैं कि चोर किस तरह पहले थोड़ी देर वहां आस-पास घूमता है, फिर आराम से बाइक पर बैठता है। इसके बाद बाइक को बिना स्टार्ट किए लुढकाते हुए ले जाता है। घटना की सूचना नगर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...