धनबाद, जून 24 -- धनबाद अकाल अकादमी बरू साहिब हिमाचल प्रदेश की ओर से बड़ा गुरुद्वारा बैंकमोड़ में दो दिवसीय गुरमत फुलवारी कैंप का आयोजन किया गया। सेामवार को इसकी शुरुआत बड़ा गुरुद्वारा के दीवान हाल में शुद्ध भक्ति और आध्यात्मिक रहिरास साहिब के पाठ के साथ हुई। अकाल अकादमी के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन किया। मंगलवार को पांच से 17 वर्ष तक बच्चों के लिए गुरमत कैंप का आयोजन किया जाएगा। रहिरास साहिब का पाठ एवं कीर्तन गायन के बाद गुरु का लंगर लगाया जाएगा। बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तेजपाल सिंह ने बताया कि गुरमत कैंप में गुरु की शिक्षाओं, धर्म के सिद्धांतों, सबद कीर्तन और गुरबाणी के महत्व को समझाया जा रहा है। सेवा और समर्पण के साथ-साथ समानता व सिख धर्म के बारे में जानकारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...