उत्तरकाशी, जून 4 -- मोरी ब्लॉक के बडासू पट्टी के चार गांव में गत दो माह से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र प्रेषित कर जल्द आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। मोरी ब्लॉक के हरकीदून ट्रेक पर पड़ने वाले गांव ढाटमीर, ओसला, गंगाड, पवाणी गांव में गत अप्रैल माह में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन इसके बाद भी विभाग ने सुध नहीं ली। ग्रामीण रमेश चौहान, राजेंद्र सिंह, ठाकुर सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण व हरकीदून घाटी में आने वाले पर्यटकों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर ऊर्जा निगम के जेई नरेंद्र सिंह राणा ने बताया ...