पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- पिथौरागढ़। बड़ाबे अस्पताल का 53 साल बाद भी उच्चीकरण नहीं हो सका है। भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मथुरा दत्त जोशी ने बीते दिनों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान जोशी ने कहा कि मूनाकोट विकाखंड के बड़ाबे में वर्ष 1972 के दौरान अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। इस अस्पताल में विभिन्न गांवों की 50 हजार की जनसंख्या का स्वास्थ निर्भर है। कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधांए मिलें, इसके लिए स्थानीय लोग लंबे समय से अस्पताल के उच्चीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब तक अस्पताल का उच्चीकरण नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...