बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा ब्लाक क्षेत्र के बड़ागांव में गोशाला खाली है। न गौवंश को दी जाने वाली राशन सामग्री है न जिम्मेदार। सिर्फ गोवंशों के नाम पर धन का बंदरबांट हो रहा है। गौ रक्षा संघ के जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। कहा कि गौशाला के कर्मचारियों ने बताया कि वह पांच सालों से लगातार गौवंशों को बाहर चरा कर उनका पेट भर रहे हैं। गौशाला में सिर्फ एक छोटी सी पानी की टंकी बनी है। इस पानी में कीड़े तैर रहे हैं। खाने वाली चरही में गोबर भरा मिला। उन्होंने निरीक्षण कर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...