वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगाने के आरोप में बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दयालपुर गांव में मनबढ़ों के एक किशोर की गोली मारकर हत्या करने की घटना हुई थी, इसके बाद एक अन्य युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बड़ागांव थाने की कमान अब फूलपुर थाना प्रभारी रहे प्रवीण कुमार सिंह को सौंपी गई है। वहीं चितईपुर थाना प्रभारी रहे अतुल कुमार सिंह को फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। साइबर क्राइम थाने से राकेश गौतम को चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...