गोरखपुर, अप्रैल 29 -- झुमिला बाजार। हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोड़ार उर्फ बघोर नवीन में अज्ञात चोर कार्यालय में लगी एलईडी स्मार्ट टीवी उठा ले गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र नाथ यादव ने थानाध्यक्ष बड़हलगंज को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पत्र में लिखा है कि सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा चहारदीवारी फांदकर बरामदे में लगे लोहे के गेट को तोड़कर कार्यालय की कुंडी को काटकर कार्यालय में लगी 40 इंच की एलईडी स्मार्ट टीवी एवं कुछ अन्य सामग्री उठा ले गए। मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने पर यह जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...